जीवन के नियम - रिचर्ड टेंपलर Hindi translation of The Rules of Life by Richard Templar बेहतर, सुखमय और सफल जीवन की निजी मार्गदर्शिका कुछ लोगों का जीवन बेहतरीन नजर आता है । ऐसा लगता है जैसे वे बिना कोशिश किये आगे बढ़ रहे है और ऊपर पहुँच रहे है । वे जानते है कि किस स्थिति में क्या करना और कहना चाहिए । हर व्यक्ति उन्हें पसंद करता है - उनके साथ काम करना और जीना आनंददायक होता है । वे ज्यादातर वकत खुश रहते है और जिंदगी के थपेड़ो का सामना करने का तरीका जानते है कि क्या महत्वपूर्ण है ( और महत्वहीन चीजो से निबटने का तरीका भी ) क्या कोई ऐसी चीज है, जो वे जानते है, लेकिन हम नहीं जानते ? क्या कोई ऐसी चीज है, जिसे हम सभी सिख सकते है ? जवाब है हाँ । वे जीवन के नियम जानते है । जीवन के नियम ऐसे मार्गदर्शक सिध्धांत है, जिनकी मदद से आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते है, विपत्तियों का ज्यादा अच्छी तरह सामना कर सकते है और कुल मिलकर ज्यादा खुश ,चिंतामुक्त तथा संतुष्ट बन सकते है । अंतर आपको और आपके आस-पास के हर व्यक्ति को साफ नजर आएगा । जीवन के नियम ढेर सारा पैसा कमाने और करियर में बेहद सफल बनने के बारे में नहीं हैं ( उसके लिए तो आपको द रूल्स ऑफ़ वर्क पढनी होंगी ) यह तो बस इस बारे में है कि आप भीतर से कैसा महसूस करते है ? आप अपने आस-पास के लोगों को किस तरह प्रभावित करते है ? आप किस तरह के दोस्त, पार्टनर और अभिभावक है ? आप दुनिया पर किस तरह का असर डालते है और कैसी छाप छोड़ते है । यह आपका जीवन है । इसे बेहतरीन बनाएँ|