MANAGEMENT KE NIYAM (Hindi Translation of The Rules of Management) - Richard Templar यदि आप एक ऐसे मैनेजर बनना चाहते हैं जो सिस्टम को अपने वश में कर लेता है, आफिस के दाँव-पेचों से ऊपर उठ जाता है और सहजता से आगे बढ़ता है, तो यह पुस्तक आप ही के लिए है। इसे पढ़कर और इसके नियमों पर अमल करके आप स्वाभाविक रूप से मैनेजमेंट की कला में निपुण हो जाएँगे।