Kuchh Suni Kuchh Ansuni Kahaniyan by Surya Sinha लेखक का कहना है कि इन कहानियों ने उन्हें एक मित्र की तरह दिलासा दी, हिम्मत बढ़ाई, मन में नई उम्मीदें जगाईं, नए रास्ते सुझाए और नया दृष्टिकोण दिया। इसके साये में उन्होंने अपने जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन होते देखा। इन कहानियों ने फिल्म व धारावाहिक एडिटर सूर्या सिन्हा को एक लेखक, मानव प्रशिक्षक एवं प्रेरक बनाकर दुनिया के केनवास पर उतार दिया। एक प्रकार से इन कहानियों की बदौलत उनका नया अवतार दुनिया के सामने आया। ‘विश्व बंधुत्व’ और ‘सर्वजन हिताय’ की भावना ने उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया कि क्यों न उनके जैसे निराश, हताश और अपनों से धोखा खाए दूसरे लोगों को भी इन कहानियों की असीम शक्ति से अवगत कराएँ। अत: जन्म हुआ एक पुस्तक ‘कहानियाँ बोलती हैं’ का, जो उनकी सफलतम पुस्तकों में से एक है। आशा है, इस पुस्तक की रोशनी में समाज के उन युवाओं को दिशा मिलेगी, प्रेरणा मिलेगी, जो विभिन्न कारणों से हताश और निराश हो चुके हैं। यह केवल एक पुस्तक ही नहीं है बल्कि जीवन को नई दिशा देने का एक माध्यम भी है।