वास्तु शास्त्र महाग्रंथ - राजेंद्र कुमार
Vastu Shastra Mahagranth by Rajendra Kumar
वास्तु का अर्थ है है - गृह निर्माण की ऐसी कला जो निर्माणाधीन या निर्मित घर को विध्न प्राकृतिक एवं उपद्रवो से बचती है । इस पुस्तक में भूमि विश्लेषण,वास्तु निर्माण विधि,तत्वज्ञान,शक्ति क्षेत्र आतंरिक सज्जा में व्यक्ति विशेष के लिए रंगों की चयन विधि,दिशाज्ञान,अंक ज्योतिष आदि जो वास्तु भवन निर्माण के अति आवश्यक अंग है दिए गए है ।