बॉडी लैंग्वेज -एलन पीज़ लोग जो कहते हैं वह अक्सर वह नहीं होता जो वे सोचते या महसूस करते हैं। अब बॉडी लैंग्वेज से आप दूसरों के हाव-भाव से उनके विचारों को पढ़ना सीख सकते हैं। यह असंभव सा लगता है, परंतु बॉडी लैंग्वेज को समझना बहुत आसान है और इसका प्रयोग करना बहुत मज़ेदार भी है। पाँच लाख लोगों से भी अधिक ने एलन पीज़ से बॉडी लैंग्वेज के गुर सीखे हैं। एलन पीज़ अशाब्दिक संप्रेषण के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ हैं। यह जानने के लिये बॉडी लैंग्वेज पढ़ें :