टैली 9.1 अस्सी के दशक के मध्य से लेकर अब तक टैली ने अकाउटिंग को सरल बनाने के लिए एक लंबा सपफर तय किया है। आज यह एक संपूर्ण व्यावसायिक समाधन का विश्व में पर्याय बन चुकी है। आज विश्व के सौ देशों के दो मिलियन लोगों के बीच जाना-माना सॉफ्रटवेयर है, अकेले भारत में शेयर बाजार के 95 प्रतिशत भाग पर इसका सिक्का चलता है। टैली दिन-प्रतिदिन तकनीकी रूप से इतनी सरल होती जा रही है कि इसका पफायदा उठाते हुए ग्राहक वर्ग अपनी व्यावसायिक चुनौतियों को आसानी से पार कर रहा है। यह पैकेज केवल उन विद्यार्थियों के लिए ही लाभप्रद नहीं है जो कंप्यूटर प्रोग्राम का अध्ययन करने में रुचि रखते हैं अपितु पेशेवर लोग, व्यावसायिक वर्ग एवं रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भी यह एक अच्छा विकल्प बनकर उभर रही है। आज इसका विस्तार व्यवसाय से संबंध्ति विशेष समाधनों, उद्यमियों हेतु समाधन एवं शिक्षा में भी होने लगा है। डायनैमिक मैमरी टैली 9.1 पुस्तक अकाउंटिंग इन्वेंट्री, स्टॉक ट्रांसपफर्स, स्टॉक कैटेगरी, टीडीएस, वैट, सैंट्रल सेल्स टैक्स, ट्रायल बैलेंस- प्रॉपिफट एंड लॉस अकाउंट आदि के बारे मंे विस्तृत जानकारी उपलब्ध् करवाएगी। सभी संबंध्ति विषयों को यहां उपयुक्त उदाहरणों के साथ प्रस्तुत किया गया है। यहां पर पाठकों का ध्यान रखते हुए भाषा को सरल बनाए रखने का भरपूर प्रयास किया गया है।