Gopniya Durlabh Mantro Ke Rahasya By: Dr.Narayan Datt Shrimali
गोपनिय दुर्लभ मंत्रो के रहस्य गोपनीया दुर्लभ मंत्रो के रहस्य एक अद्भुत अनुभव सिद्ध रचना है। जीवन की पूर्णता मंत्रो के मध्यम से ही संभव है। आने वाले समय की दुर्घटनाए, संकट, बढ़ाये और कठिनइया डोर करने का एकमात्रा उपाय है मंत्र, जिनके द्वारा हम जीवन के कांटो भरे रास्तो को भी सरल और सुगम बनकर उन्नति प्राप्त की जा सकती है। इसीलिये मंत्रो को जीवन का प्रकाश स्तंभ कहा गया है।