शेयरों से लाभ कैसे कमायें
Profitable Investment In Shares (Hindi Translation)
एस.एस.ग्रेवाल * नवजोत ग्रेवाल
नए निवेशकों के लिए एक गाइड
धन कैसे कमायें
विश्व-भर के लोग अपनी जमा पूंजी का छोटा या बड़ा हिस्सा शेयरों में इन्वेस्ट करते हैं । ऐसा करने के कई
लाभ है :
- आपकी जमा पूंजी खासी रफ़्तार से बढती है । शेयरों में लंबे समय के लिए किये गए निवेश पर बेंको में फिक्स्ड डिपोजिट , आदि विकल्पों
की अपेक्षा आप कही अधिक लाभ पा सकते है ।
- शेयरों में आपको लाभांश के रूप में नियमित आय भी मिलती है ।
- जमीन=जायदाद की अपेक्षा शेयरों मेंबहुत सरलता से कभी भी बेच कर नकद पैसा पा सकते है ।
- शेयरों में निवेश करने के लिए आपको लम्बी- चौड़ी पूंजी नहीं चाहिए ।आप कम पैसो से भी शुरआत कर सकते है ।
- भारत में लगभग ५ करोड़ शेयरहोल्डर है , और इनमें से अधिकतर ने शेयर बाजार में १०,०००-२५००० रु .का निवेश किया है ।
इस लोकप्रिय पुस्तक में आपको शेयरों में लाभदायक निवेश के मूल सिध्धांत और इसके उपयोगी
मार्गदर्शन मिलेगा । इसमें आपकी पूंजी सलामत रखने के लिए आवश्यक नियमो को भी बखूबी समझाया
गया है और वह भी सरल भाषा में । शेयर बाजार में लाभ कमाने के लिए बिजनेस में माहिर होने होने की
कतई आवश्यकता नहीं है ।आपको चाहिए तो बस शेयरों के मूल सिध्धांत समजने के लिए थोडा सा समय
।
इस थोड़ी भर महेनत से आप जीवन भर शेयरों में इन्वेस्ट कर धन कम सकते हैं ।
अत: अगर आप उन लोगो में से है जो शेयरों में निवेश करना चाहते है पर इसके बारे में कुछ खास नहीं
जानते ,तो यह पुस्तक आप ही के लिए लिखी गई हैं ।
|