सफलता के आध्यात्मिक नियम - दीपक चोपड़ा Hindi Translation of The Seven Spiritual Laws of Success by Deepak Chopra 'सफलता के आध्यात्मिक नियम' आपके जीवन को आनंदित कर देगी । इसमें वे रहस्य छिपे है , जो आपके स्वप्नों को साकार करने में मदद करेंगे ।यह उन प्राकृतिक नियमो पर आधारित है,जो सृष्टि का संचालन करते है, और यह इस धारणा को पुष्ट करती है की सफलता केवल कठिन परिश्रम ,सुनिश्चिंत योजनाओं और उच्च महत्वाकांक्षा से नहीं मिलती । सुप्रसिध्ध मोटिवेशन गुरु तथा प्रख्यात लेखक दीपक चोपड़ा ने इस पुस्तक में सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन-दर्शन बदलने की वकालत की है । उनका मानना है की जब हम वास्तविक रूप में प्रकृति से तादात्म्य स्थापित कर ले और उसके नियम के अनुसार जीवन जीना शुरू कर दें तो सुख-सौभाग्य, सुस्वास्थ्य, सुमधुर संबंध और भौतिक सुख सहजता से प्राप्त होने लगते है । जीवन में आध्यात्मिक उत्थान और स्वयं की पहचान करानेवाली लोकप्रिय एवं व्याहारिक कृति|