Bharat 2020 Aur Uske Baad (Hindi Translation of Beyond 2020) By APJ Abdul Kalam
भारत 2020 और बाद - ए पी जे अब्दुल कलाम परिवर्तन का समय अभी है । विकल्प स्पष्ट और भयानक है । अगर हम वर्तमान ढरे पर ही चलते रहे तो विश्व के अन्य लोग हमसे आगे जायेंगे गरीबी और बेरोज़गारी और ज़्यादा बढ़ जाएगी , जो हमारे समाज को अंतविस्फोट की ओर जाएँगी और अगर हम बदलाव लाएंगे ,तो हमे वास्तविक प्रगति कर पाएंगे ,गरीबी से समृद्धि की ओर ,गतिरोध से तीव्र विकास की ओर ।